विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
जयपुरलाइफ स्टाइल

महिलाओं की भी इच्छाएं होती है उड़ान भरने की : शिल्पा शेट्टी

said shilpa shetty in a function organised by diksha gupta for mahila sashaktikaran at a hotel

वी द वुमेन ऑफ राजस्थान’ के फाउंडर दीक्षा गुप्ता ने 14 सितंबर को ग्रांड यूनियारा में एक टॉक सेशन का आयोजन किया, जिसमें मशहूर सेलिब्रिटी शिल्पा शेट्टी ने भाग लिया।  शिल्पा शेट्टी ने अपनी आने वाली फ़िल्म ‘शुकी’ के प्रमोशन के बारे में चर्चा की । जो कि उनकी प्रशंसित फ़िल्मों में से एक है। उन्होंने ‘वी द वुमेन’ के साथ महिला सशक्तिकरण के बारे में बहुत सी बातें की।

महिलाओं को अब केवल चौका चूल्हे तक सीमित नहीं रहना चाहिए। महिलाओं की भी इच्छाएं होती है उड़ान भरने की।

शिल्पा शेट्टी का मानना है कि हर सफल पुरुष के पीछे एक मजबूत महिला का साथ होता है। यह टॉक सेशन उनके विचारों को साझा करने का एक महत्वपूर्ण मौका था और उन्होंने वी द वुमेन के साथ महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर बात की।


इस अद्भुत घड़ी में शिल्पा शेट्टी ने वी द वुमन के सभी सदस्यों को सम्मानित किया और उन्हें अपने साथियों के साथ अपने विचारों को साझा करने का और आगे बढ़ाने का मौका दिया
इस आयोजन ने दर्शा दिया कि दीक्षा गुप्ता ने राजस्थान की महिलाओं को उनके महत्वपूर्ण काम में प्रोत्साहित करने के लिए अपने संगठन के साथ एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है।

कार्यक्रम का संचालन संकल्प विधानी ने किया इस मौक़े पर एडवोकेट ललित शर्मा , द दिवा क्लब की फाउंडर कीर्ति शर्मा ,कन्नू मेहता , डॉ नेहा शर्मा , लीजा , सौम्या माथुर , हाईकोर्ट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ऋतुराज शर्मा और ITC होटल की प्रेरणा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button