विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
कारोबार

आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने लिया वीआरएस

मीडिया के क्षेत्र में मचाएंगे धूम होगा क्रांतिकारी परिवर्तन

आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने लिया वीआरएस, होगी नई पारी की शुरुआत

– ललित शर्मा

आरएस एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने आवासन मंडल के आयुक्त पद से एच्छिक सेवा निवृत्ति, यानी वीआरएस ले ली है। उल्लेखनीय है कि विधायकों के लिए 160 फ्लैट की बहुप्रतीक्षित परियोजना को समय पर पूरा करके सीएम अशोक गहलोत से वाहवाही हासिल भी की। सीनियर आर ए एस पवन अरोड़ा मीडिया मुगल कहे जाने वाले जगदीश चंद्रा के छोटे भाई हैं।

गौरतलब है कि जगदीश चंद्रा ने भी आईएएस पद से वीआरएस लेकर मीडिया क्षेत्र में प्रवेश किया था। आज वह ‘भारत—24’ और ‘फ्रर्स्ट इंडिया’ चैनल के साथ ही ‘फ्रर्स्ट इंडिया’ इंग्लिश अखबार का सफल संचालन कर रहे हैं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीआरएस लेने के बाद अब पवन अरोड़ा भी अपने भाई जगदीश चंद्रा के ‘फ्रर्स्ट इंडिया न्यूज’ चैनल और इंग्लिश अखबार को ज्वाइन करने जा रहे हैं।

गदीश चंद्रा अब अपने नेशनल चैनल ‘भारत—24’ को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। दोनों भाईयों की अधिकारी सेवा में रहते सक्रियता और समयबद्ध होकर काम करने की तारीफ हर कोई करता है।

दोनों अधिकारी समय के पाबंद रहने के साथ ही कार्यों को लटकाने या भटकाने में कोई विश्वास नहीं करते। यही प्रवृत्ति दोनों भाईयों को अन्य आईएएस अधिकारियों से अलग ही प्रमुख छवि बनाती है। खास बात यह है कि दोनों अधिकारियों के सीएम रहते वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत, दोनों से ही नजदीकियां रही हैं। जगदीश चंद्रा ने बदहाल अवस्था में रहने वाले जयपुर विकास प्राधिकरण में जेडीसी रहते इस सरकारी संस्था को प्लस में लाने का काम किया था। इसी तरह से बंद होने की कगार पर पहुंच चुके आवासन मंडल को पवन अरोड़ा ने आज हजारों करोड़ फायदेमंद कॉरपोरेट बना दिया है।

इसको लेकर पिछले दिनों खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उनकी तारीफ की थी। हालांकि, किसी को कानों—कान खबर नहीं थी कि यूं अचानक से पवन अरोड़ा वीआरएस लेकर मीडिया क्षेत्र में कूद पड़ेंगे। फिलहाल इस खबर से हाल ही में शुरू हुए एक अन्य चैनल और पूर्व में चल रहे चैनल्स के प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button