विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

तलवे चटवाने वाले दो गुंडों पर लगाई रासुका इन्हीं के कहने पर की गई थी बर्बरता

ग्वालियर। चार पहिया वाहन में बर्बरता से मारपीट करने और तलवे चटवाने वाले दो गुंडों पर रासुका लगाई गई है। पूछताछ में दोनों गुंडों ने पुलिस को बताया कि इनके कहने पर ही मुख्य आरोपित ने मोहसिन खान से कार में बर्बरता की थी। उसे पहले चप्पलों से पीटा फिर तलवे चटवाए, जिस वाहन में बर्बरता हुई, वह इन्हीं गुंडों का है। दोनों पर पूर्व में बस लूट, आर्म्स एक्ट, डकैती जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।

ग्वालियर में शुक्रवार को युवक से बर्बरता कर तलवे चटवाने का वीडियो पूरे प्रदेश में चर्चित रहा था। सीधी कांड के बाद ग्वालियर में बर्बरता का यह वीडियो सामने आने से पुलिस अलर्ट हुई थी।

पुलिस ने शनिवार दोपहर तक मुख्य आरोपित, अमित गुर्जर, तेजेंद्र गुर्जर और सुदीप गुर्जर को पकड़ लिया था। मुख्य आरोपित को कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है। उसकी उम्र 17 वर्ष 11 माह बताई गई है। सुदीप को जेल भेज दिया गया। वारदात में शामिल अमित पर पूर्व के दो और तेजेंद्र पर छह अपराध दर्ज हैं।

गुंडे अमित और तेजेंद्र ने की थी प्लानिंग

एएसपी जयराज कुबेर ने बताया वारदात की प्लानिंग अमित और तेजेंद्र ने की थी। 23 जून को आरोपितों ने पहले शराब पी। मुख्य आरोपित को भी शराब पिलाई। प्लानिंग से करण गोस्वामी को मिलेनियम प्लाजा के पास से अगवा किया। उससे फोन कर मोहसिन उर्फ मंत्री खान को बुलवाया। इसके बाद उसे भी चार पहिया वाहन में अगवा कर बर्बरता की थी। वाहन तेजेंद्र गुर्जर का है।

इनका कहना है

युवक से कार में बर्बरता की वारदात में दो आरोपितों पर रासुका की कार्रवाई की गई है। दोनों पर पहले से अपराध दर्ज हैं। इन दोनों के कहने पर ही मुख्य आरोपित ने इस वारदात को अंजाम दिया।

राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी, ग्वालियर

Related Articles

Back to top button