विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
खेल

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज लिस्ट में कोहली-रोहित का नहीं नाम

 1970-80 के दशक में क्रिकेट में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का जलवा था। दुनिया के महानतम बल्लेबाज कैरेबियाई गेंदबाजों का सामना करते समय घबराते थे। मैल्कम मार्शल और माइकल होल्डिंग जैसे गेंदबाज गेंद से आग उगलते थे। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने उस दौरान उन गेंदबाजों का बहादुरी से सामना किया। इसमें लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का नाम सबसे आगे है। आज हम आपको उन 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाए हैं।

सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर के नाम वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 27 मैचों की 48 पारियों में 2749 रन बनाए हैं।

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। राहुल ने 23 मैचों की 38 पारियों में 1978 रन बनाए हैं।

वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 22 मैचों की 36 पारियों में 1715 रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने कैरेबियाई गेंदबाजों के खिलाफ 21 टेस्ट मैचों की 32 पारियों में 1630 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं।

दिलीप वेंगसरकर

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दिलीप वेंगसरकर का नाम पांचवें स्थान पर है। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 40 पारियों में 1596 रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button