विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मनोरंजन

कैलाश खेर से 11 साल छोटी है उनकी पत्नी शीतल ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

अपनी आवाज से हर किसी का दिल जीतने वाले कैलाश खेर के हर गाने काफी पसंद किए जाते हैं। उनके गानों को आज भी लोगों का उतना ही प्यार मिलता है, जितना रिलीज के समय मिला था। कैलाश ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं। उनकी आवाज ने लोगों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ी है। कैलाश को बचपन से ही गाने का काफी शौक था, जिसके चलते उन्होंने कम उम्र में ही घर छोड़ दिया था। कैलाश खेर ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा गुपचुप ही रखा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिंगर की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। उनकी लव लाइफ के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

कैलाश खेर की पत्नी कौन है?

आज हम आपको कैलाश खेर की पत्नी शीतल और उनकी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं। कैलाश और शीतल की भले ही अरेंज मैरिज है, लेकिन दोनों पहले से ही एक-दूसरे के साथ इश्क में थे। मुंबई में जन्मी शीतल पेशे से एक स्तंभकार हैं।

वे मानवाधिकार और सामाजिक मुद्दों जैसे मसलों पर लेख लिखती हैं। साथ ही अभिव्यक्ति की आजादी की सहायक भी रही हैं। शीतल काफी आत्मविश्वासी और मुखर हैं। शीतल और अपनी प्रेम कहानी का खुलासा कैलाश खेर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि कुछ दोस्तों ने उनकी और शीतल की मुलाकात कराई थी।

कैलाश से 11 साल छोटी हैं शीतल

बता दें कि कैलाश और उनकी पत्नी शीतल में 11 साल का अंतर है। सिंगर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था ‘मैं और शीतल एकदम अलग दुनिया के प्राणी हैं। मैं गरीब, शर्मिला और संकोची शख्स हूं, जबकि शीतल काफी आत्मविश्वासी और माॅडर्न हैं। जब हम दोनों की मुलाकात हुई तो मैं धरती पर और वो आसमान पर थीं।

इसके बावजूद हम एक-दूसरे के तरफ खींचे चले आए। हम दोनों के बीच सिर्फ एक ही चीज कॉमन है, वह संगीत है। संगीत की वजह से ही हम दोनों एक-दूसरे के करीब आते चले गए। शीतल ने मुझे एडेल, कोल्डप्ले और मेलोडी गार्डन पर घुमाया।’ कैलाश और शीतल की अरेंज मैरिज थी। लेकिन दोनों की शादी की जिम्मेदारी उनके दोस्तों ने उठाई थी।

Related Articles

Back to top button