बैटिंग में सिर्फ सौरव गांगुली ने किया ये कमाल जानिए दादा के वो रिकॉर्ड जो सचिन-विराट भी नहीं तोड़ पाए
भारतीय क्रिकेट टीम में कई दिग्गज कप्तान हुए हैं। इनमें सौरव गांगुली का स्थान सबसे ऊपर है। साल 2000 में जब टीम इंडिया फिक्सिंग के भंवर में फंस गई तो सौरव कप्तान बने और टीम को इससे बाहर निकाला। दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड हैं। जिन्हें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज भी हासिल नहीं कर पाए। आइए प्रिंस ऑफ कोलकाता के कुछ रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
सौरव गांगुली ने वनडे क्रिकेट में लगातार चार मैचों में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है। गांगुली ने ये कारनामा एक ही सीरीज में किया है। इस रिकॉर्ड को फिलहाल कोई खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है।
वनडे वर्ल्ड कप में बेस्ट स्कोर
सौरव गांगुली वर्ल्ड कप में सबसे लंबी पारी खेलने वाले भारतीय बैट्समैन हैं। उन्होंने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ 158 गेंदों पर 183 रन बनाए थे। जिसमें 17 चौके और 7 छक्के बाउंड्री पार पहुंचाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक
दादा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 3 शतक लगाए हैं। सौरव एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 16 शतक लगए और टीम एक भी मैच नहीं हारी है। इसके अलावा आईसीसी नॉकआउट मैचों में उनका औसत 85.66 है।