विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले विदिशा मामले की जांच करेंगे डीआइजी स्तर के अधिकारी

भोपाल। विदिशा में बेटी और पिता द्वारा खुदकुशी के मामले में गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। जब छेड़छाड़ का विषय सामने आया था तो शिकायत दर्ज कर समन भेज दिया गया था। उसके बाद में जब लड़की द्वारा खुदकुशी की घटना सामने आई थी तो 306 के तहत केस दर्ज करके सुदीप धाकड़ को जेल भेज दिया था। धाकड़ के जेल से छूटकर आने के बाद लड़की के पिता द्वारा खुदकुशी की घटना सामने आई थी।

गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले में आरोपित पर वापस कायमी कर, दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहां के टीआई और हेड कांस्टेबल को लाइन अटैच किया गया है। मैं आज भोपाल से निर्देश दे रहा हूं कि डीआईजी स्तर का अधिकारी साथ टीम को लेकर जाएंगे और तीन दिन के अंदर इस पूरी घटना की रिपोर्ट करेंगे। रिपोर्ट आने के बाद में जो-जो और दोषी निकलेंगे उसमें से किसी को नहीं बख्शा जाएगा।

कांग्रेस पर साधा निशाना

गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गांधी परिवार जब-जब खुद को खतरे में पाता है, तब लोकतंत्र और संविधान को खतरे में बताता है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को बार-बार वचन पत्र समिति की बैठक करने की जगह उनके 2018 के वचन पत्र के ही कवर पेज और तारीख बदल देना चाहिए। विधानसभा में कांग्रेस ‘बाहुबल’ की जगह ‘बुद्धिबल’ का प्रयोग करे, तो सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button