लखनादौन के मठदेवरी में आदिवासी की हत्या तीनों आरोपित सगे भाई फरार
सिवनी। लखनादौन के मठदेवरी गांव में खेत की मेड़ से आना-जाना करने पर चल रहे विवाद में लाठी से पीटकर आदिवासी किसान की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि रविशंकर इनवाती के खेत से लगा गांव के तीन सगे भाइयों ओमकार काकोड़िया, गणेश व लीला के खेत हैं। खेत जाने का दूसरा रास्ता नहीं होने के कारण तीनों रविशंकर के खेत से आना-जाना करते थे। इस पर कई बार रविशंकर का विवाद होता था। मना करने के बाद भी इसी मेड़ से तीनों आना-जाना करते थे।
दूसरा रास्ता नहीं होने के कारण खेत से जाना मजबूरी
लखनादौन थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक बार फिर तीनों से रविशंकर का विवाद होने पर ओमकार, गणेश व लीला ने लाठी से आदिवासी किसान रविशंकर पर हमला कर दिया। सिर में चोट लगने के कारण पहले उपचार के लिए स्वजन पहले लखनादौन अस्पताल लेकर आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। गंभीर होने के कारण स्वजन नागपुर मेडिकल कालेज लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में दमतोड़ दिया।
मठदेवरी निवासी तीनों आरोपित सगे भाई फरार
थाना प्रभारी गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। हमले के बाद मठदेवरी गांव निवासी तीनों आरोपित सगे भाई फरार हैं। प्रकरण दर्ज कर पुलिस मामले में जांच कर रही है।