मध्यप्रदेश
बाल अधिकारों को लेकर भोपाल में विशेष कार्यशाला का आयोजन कल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होंगी शामिल
भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा पिछले वर्षों में बाल अधिकार संरक्षण के लिए किए गए कार्यो के संबंध में विचार विमर्श और इनके मूल्यांकन के लिए रविवार को भोपाल में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी इसमें शामिल होंगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि भी इस कार्यशाला में शिरकत करेंगे। तीनों राज्यों के सभी जिलों के 10-10 प्रतिनिधियों को इस कार्यशाला में बुलाया गया है। कार्यशाला में बाल अधिकारों को लेकर आगे की कार्ययोजना पर भी चर्चा की जाएगी। यह जानकारी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो ने यहां पत्रकारों से बातचीत में दी।