कमल नाथ-दिग्विजय ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 1500 रुपये भी अपनी तिजोरी में रख लिए थे : सिंधिया
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को पिछोर और कोलारस में जाटव समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में आपके पास प्रवासी पक्षी आने शुरू हो जाएंगे और ऐसे-ऐसे पक्षी आएंगे जिन्हें आपने पिछले पांच साल में कभी नहीं देखा होगा, तमाम योजनाओं के पिटारे खोलकर दिखाएंगे कि हम आपको यह देंगे, हम आपको वह देंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि इन्होंने वादे कर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तक नहीं दिया। उल्टा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 1500 रुपये महीना भी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने अपनी तिजोरी में बंद करके रख लिया था। सांसद ज्येातिरादित्य सिंधिया ने उनका साथ छोड़कर वापस कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं को लेकर कहा कि जिंदगी में राजनीतिक दल में लोग आएंगे और जाएंगे। यह पहली बार नहीं हुआ है। मैं किसी को हथकड़ी लगाकर नहीं रख सकता हूं। जिंदगी में सिंधिया परिवार किसी व्यक्ति के विरूद्ध दुर्भावना नहीं रखता है और न ही कूटनीति रखता है। उन्होंने कहा कि आप स्वेच्छा से हमारे साथ जुड़े और अब स्वेच्छा से आपको किसी और के साथ जुड़ना है तो हम आपको शुभकामनाएं ही दे सकते हैं।