विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

औद्योगिकीकरण की बढ़ेगी गतियुवाओं को मिलेगा रोजगार के अवसर

बिलासपुर। राज्य शासन के एक निर्णय से बिलासपुर अंचल में आने वाले दिनों में औद्योगिकीकरण की गति बढ़ेगी। युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। राज्य सरकार ने सेना को दी गई एक हजार 112 एकड़ जमीन को वापस लेने का निर्णय लिया है। निर्णय को प्रभावी बनाने के लिए 98 करोड़ 32 लाख रुपये की राशि सेना को वापस लौटाने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में राज्य सरकार और सेना के आला अफसरों के बीच महत्वपूर्ण चर्चा हो गई है। सेना के अफसरों की सहमित के बाद राज्य शासन ने यह निर्णय लिया है। शासन के इस निर्णय से आने वाले दिनों में बिलासा एयरपोर्ट के विकास और उन्नयन को लेकर आ रही बाधा दूर हो जाएगी। राज्य शासन के हिस्से में जमीन आने के बाद बिलासा एयरपोर्ट के विस्तार से आवश्यक 200 एकड़ जमीन बिलासा एयरपोर्ट प्रबंधन को शासन द्वारा दी जाएगी। वर्तमान में रनवे विस्तार के साथ ही इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी एयरपोर्ट में चल रहा है। रनवे का विस्तार,इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य चल रहा है। साथ ही नाइट लैंडिंग को लेकर कार्य चल रहा है। रनवे विस्तार होते ही बिलासा एयरपोर्ट को फोर सी श्रेणी का दर्जा मिल जाएगा। बिलासा एयरपोर्ट के फोर सी श्रेणी में अपग्रेड होते ही बिलासपुर से देश के महानगरों के लिए हवाई सुविधा का रास्ता भी साफ हो जाएगा। नाइट लैंडिंग की सुविधा मिलने से लोगों को सहुलियत भी होगी। वर्तमान में एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान की सेवा लोगों को मिल रही है। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए राज्य शासन ने पहले ही 22 करोड़ 50 लाख रुपये जारी कर दिया है। इसी राशि से रनवे का विस्तार और एयरपोर्ट परिसर में इलेक्ट्रिकफिकेशन किया जा रहा है।

सुविधा का विस्तार मतलब औद्योगिक क्रांति की शुरुआत

रनवे विस्तार,नाइट लैंडिंग की सुविधा मिलने के बाद बिलासा एयरपोर्ट से देश के महानगरों के लिए हवाई सुविधा का रास्ता खुल जाएगा। बिलासा एयरपोर्ट की महानगरों से कनेक्टिविटी बढ़ते ही औद्योगिक निवेश की गति भी बढ़ेगी। महानगरों से उद्योगपतियों के आने का सिलसिला भी प्रारंभ होगा।

औद्योगिक निवेश के हैं आदर्श वातावरण

बिलासपुर संभाग में औद्योगिक निवेश को लेकर आदर्श वातावरण है। पर्याप्त भूमि के साथ ही पानी और बिजली भी है। उद्योग के लिए तीन बातें महत्वपूर्ण है। बिजली,पानी,जमीन और मानव श्रम। ये भी चीजें बिलासपुर अंचल में पर्याप्त मात्रा में है। भूमि के साथ पानी और बिजली व मानव श्रम भी हैं। इन सबसे अच्छी बात ये कि उद्योगों के लिए आदर्श वातावरण है।

औद्योगिक निवेश की बढ़ेंगी संभावनाएं

बिलासा एयरपोर्ट के उन्नयन और महानगरों से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ने का मतलब है बिलासपुर अंचल की ओर उद्योगपतियों की नजरें पड़ेंगी। उनके नक्शे में बिलासपुर अंचल पहले से ही है। एयर कनेक्टिविटी ना होने के कारण वे यहां नहीं आ पा रहे हैं। हवाई सुविधा और संपर्क बढ़ने के साथ ही सबसे पहले जो व्यापक असर नजर आएगा वह औद्योगिक क्रांति ही होगा। उद्योगों के विस्तार और विकास को लेकर अपार संभावनाएं है। इससे अंचल और प्रदेश का चौतरफा विकास होगा। युवाओं को उनके स्कील के अनुसार काम मिलेगा। आधारभूत संरचनाओं का विकास भी होगा।

हरीश केडिया-अध्यक्ष,लघु उद्योग संघ छग

Related Articles

Back to top button