विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

खाद्य सुरक्षा अधिकारी के जबलपुर-सागर आवास पर ईओडब्ल्यू की संयुक्त कार्रवाई

जबलपुर। सागर में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी व जबलपुर के रहने वाले अमरीश दुबे के जबलपुर और सागर आवास पर ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने रेड डाली। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में यह कार्रवाई की गई। जबलपुर ईओडब्ल्यू डीएसपी एवी सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी के ठिकानों से से आय से करीब 600% अधिक संपत्ति पाई गई है।

जबलपुर में एक आलीशान ट्रिपलएक्स प्लाट

अभी तक की गई कार्रवाई में स्टार पार्क शताब्दीपुरम जबलपुर में एक आलीशान ट्रिपलएक्स कीमत ₹9000000, शताब्दीपुरम में एक प्लाट व नरसिंहपुर में शुगर मिल के कागजात मिले हैं। नरसिंहपुर में एक बैंक लाकर की सूचना है एवं विभिन्न बैंकों में खातों की जानकारी मिली है, दोनों आवास में एक-एक फोर व्हीलर मिली हैl

Related Articles

Back to top button