विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

राष्ट्रीय ध्वज पर लघुशंका करने की फोटो ट्विटर पर की पोस्ट बाग थाने में प्रकरण दर्ज

बाग। राष्ट्रीय ध्वज पर पेशाब करने की फोटो ट्विटर पर तमिलनाडु से पोस्ट की गई। इसे लेकर इंटरनेट मीडिया पर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले उमरी के युवाओं ने लिखित शिकायती पत्र बाग थाने पर दिया। इस मामले में पुलिस ने डीएमके के पदाधिकारी के विरुद्ध बाग थाने पर प्रकरण दर्ज किया है।

थाना प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा ने बताया कि मामला बुधवार की रात दर्ज किया गया। पुलिस ने तमिलनाडु के ट्विटर अकाउंट होल्डर शफीक नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया, जो कि डीएमके आइटी विंग का पदाधिकारी बताया गया है।

आरोपित के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है। इस संबंध में साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। फिलहाल आरोपित के ट्विटर अकाउंट की जानकारी सायबर सेल से निकाली जा रही है।

इसी आधार पर नाम और पते की जानकारी मिल पाएगी। साथ ही टेक्नीकल साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है। इस संबंध में साक्ष्य एकत्रित कर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

नफरत फैलाने के उद्देश्य से पोस्ट की

ग्राम उमरी के सीताराम पुत्र जामसिंह ने आपत्तिजनक पोस्ट पांच जुलाई की सुबह देखी। उसने यह पोस्ट साथियों को दिखाई। इस पर सीताराम अपने साथियों के साथ बाग थाने पर पहुंचे। लिखित आवेदन दिया कि आरोपित ने देश में नफरत फैलाने के उद्देश्य से अपमानजनक सामग्री के रूप में ध्वज पर पेशाब करते पोस्ट की है।

कहा गया कि ट्विटर अकाउंट पर उसने किसी व्यक्ति का रंगीन चित्र पोस्ट किया है। थाना प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा ने बताया कि राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2, भादंवि 1860 की धारा 153 बी और आइटी एक्ट की धारा 67 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button