विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
खेल

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 घोषित जेम्स एंडरसन की हुई छुट्टी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से बढ़त बना ली है। अब तीसरा मैच 6 जुलाई से हेंडिग्ले मैदान पर शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दिया है। टीम ने जेम्स एंडरसन को शामिल नहीं किया है। इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में क्रिस वोक्स और मार्क वुड को उतारेगा।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के लिए कौन करेगा ओपनिंग?

जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनर होंगे। जो रूट, हैरी ब्रूक और जॉनी बेयरस्टो मध्यक्रम में खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा बेन स्टोक्स और मोईन अली के रूप में दो ऑलराउंडर होंगे। स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड और क्रिस वोक्स गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जेम्स एंडरसन के बिना मैदान में उतरेगी इंग्लैंड

5 टेस्ट मैंचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है। हालांकि मेजबान इंग्लैंड की नजर वापसी पर होगी। जीत की तलाश में जुटी इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में अपनी टीम में बदलाव किया है। अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम

जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन और स्टुअर्ट ब्रॉड।

Related Articles

Back to top button