औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली समस्या के समाधान हेतु होंगे आवश्यक सुधार कार्य
इंदौर। औद्योगिक क्षेत्रों की बिजली समस्याओं के समाधान एवं आवश्यक सुधार कार्य का जायजा लेने मध्यप्रदेश पक्षेविवि कंपनी के अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा एवं विभागीय अधिकारी औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे और मौक़ा मुआयना भी किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मेहता एवं क्षेत्रीय उद्योगपतियों के साथ सेक्टर ए, सी, डी. ई में दौरा कर बार बार हो रही ट्रिपिंग की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक सुधार कार्य करने की योजना पर अधिकारियों एवं उद्योगपतियों ने चर्चा की।
अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने स्वीकृति प्राक्कलन पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए बताया कि पश्चिम एवं दक्षिण शहर संभाग इंदौर के अंतर्गत आने वाले 33/11 केव्ही सबस्टेशनों, 33 केव्ही फीडरों व एलटी लाइन पर एसएसटीडी योजनान्तर्गत कार्य करवाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है तथा 3.50 करोड रुपये राशि की कार्ययोजना पर सांवेर रोड, पालदा, उद्योग नगर आदि औद्योगिक क्षेत्र में कार्य होगा जिसमें हाइलिंक फीडरों का विभक्तिकरण, इंटरकनेक्टशन, तारों की क्षमता वृध्दि, फीडर के कंडक्टर की क्षमता वृध्दि आदि जैसे कार्य प्राथमिकता से होंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मेहता ने कहा कि एक दिन पूर्व ही विभाग के सीएमडी अमित तोमर के साथ चर्चा करते हुए एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उद्योगपतियों की वास्तविक परेशानियों से उन्हें अवगत कराया था। जिस पर आपने त्वरित ही कार्यवाही करते हुए समस्याओं के निराकरण हेतु फंड स्वीकृति दिए जाने की बात कही थी।
इससे सुधार कार्य शीघ्रता से होंगे जिससे उद्योगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली का निर्बाध सप्लाय मिलेगा और उम्मीद है कि ट्रिपिंग की समस्या का भी हल होगा। सेक्टर ए में स्वदेश शर्मा एवं मोहनसिंग रघुवंशी ने अधिकारियों को अपने क्षेत्र की विद्युत संबंधित समस्याए बताई।