विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

फिर शर्मशार हुई मानवता, आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए नेता का वीडियो वायरल; घटना पर CM शिवराज हुए आग बबूला

सीधी। इंटरनेट मीडिया पर मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक को एक आदिवासी युवक पर लघुशंका करते हुए दिखाया गया है। इस घटना पर तीखी प्रत‍िक्रियाएं भी मिल रही हैं। युवक को भाजपा नेता और व‍िधायक प्रत‍िन‍िध‍ि बताए जाने पर भाजपा ने ट्वीट कर कहा है कि युवक का भाजपा से कोई संबंध नहीं है। मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है और युवक पर एनएसए लगाने की बात कही है। इस मामले में बहरी थाना में मामला दर्ज कर ल‍िया गया है। सीधी से भाजपा विधायक केदार नाथ शुक्‍ल ने एएनआई से कहा है कि संबंध‍ित युवक न तो उनका सहयोगी है और न ही उनका प्रत‍िन‍िध‍ि है। उसका क‍िसी भी तरह से भाजपा से कोई संबंध नहीं है। वीडियो में लघुशंका करते युवक को भाजपा नेता बताया जा रहा है। वह बैठे हुए किसी गरीब-असहाय के ऊपर पेशाब कर रहा है। वीडियो कब का है, कहां का है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। युवक को सीधी विधायक का प्रत‍िन‍िध‍ि बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में आरोपित को सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला का आईटीआई कॉलेज का विधायक प्रतिनिधि बताए जाने पर विधायक पुत्र गुरुदत्त शरण शुक्ल मालिक ने कहा है कि यह भाजपा का पदाधिकारी नहीं है और इनसे पहले ही इस्तीफा ले लिया गया था। देर शाम वायरल वीडियो मामले में प्रवेश शुक्‍ला नामक युवक पर अपराध कायम किया गया है। मामला सीधी तहसील के कुहारी गांव का बताया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपि‍त पर एनएसए की कार्रवाई की जा रही है। मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है। उन्‍होंने ट्वीट क‍िया है- मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि प्रवेश शुक्ला नाम के व्यक्ति का भारतीय जनता पार्टी से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस नेता अरुण यादव और दीपक जोशी ने ट्वीट कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हर कुत्सित कृत्य जो आदिवासी समाज के विरोध में किया जाएगा, भारतीय जनता पार्टी उसका सदैव विरोध करेगी। भाजपा मप्र इस व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।

Related Articles

Back to top button