इंदौर से जीप चुराकर भागे आरोपितों को जीपीएस की मदद से गुजरात में पकड़ा
इंदौर। एमआइजी थाना पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमती जीप (थार) चुराकर भागे दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिस जीप को चुराया, उसमें जीपीएस लगा था। पुलिस लाइव लोकेशन देखते हुए आरोपितों तक पहुंच गई।
श्रीनगर निवासी जमीर सईद अहमद ने जीप (जीजे 05 आरएस 8375) अनूप नगर में खड़ी की थी। आरोपित जीप को चुरा ले गए। जीप में जीपीएस लगा हुआ है। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की और भावनगर पुलिस की मदद से पेट्रोल पंप से पकड़ लिया। आरोपितों ने बताया कि जमीर से रुपयों का लेनदेन था। उसने रुपये नहीं चुकाए तो कार लेकर भाग गए। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
ड्रग तस्कर खान को जमानत नहीं, आवेदन निरस्त
इंदौर। ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता कमाल खान के बेटे बिलाल खान को सत्र न्यायालय से जमानत नहीं मिली। उसने जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था, लेकिन न्यायालय ने इसे निरस्त कर दिया। एजीपी अभिजीतसिंह राठौर ने बताया कि जमानत के आवेदन पर विशेष न्यायाधीश पंकज यादव के न्यायालय में सुनवाई हुई। अभियोजन की तरफ से तर्क रखा गया कि आरोपित को जमानत का लाभ दिया गया तो समाज में अच्छा संदेश नहीं जाएगा। तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत आवेदन निरस्त कर दिया।