विवादित फिल्म आदिपुरुष को लेकर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई
इंदौर। विवादित फिल्म आदिपुरुष को लेकर इंदौर हाई कोर्ट में चल रही जनहित याचिका में मंगलवार को सुनवाई हुई। कोर्ट के आदेश पर याचिकाकर्ता ने मंगलवार को फिल्म की शुरुआत में दिखाए जाने वाला डिस्क्लेमर प्रस्तुत कर दिया। कोर्ट अब मामले में 6 जुलाई को सुनवाई करेगी।
याचिका में केंद्र शासन, सेंसर बोर्ड, फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर ओम भारत राउत और स्क्रिप्ट राइटर मनोज शुक्ला पक्षकार हैं। सेना के पूर्व अधिकारी ब्रिगेडियर प्रमोद सक्सेना व अन्य की ओर से प्रस्तुत जनहित याचिका में कहा है कि इस फिल्म में आराध्य देवताओं का गलत तरीके से चित्रण किया गया है। यह आपत्तिजनक है। फिल्म में दिखाए गए तथ्य रामायण के विपरीत हैं। तथ्यों के साथ फिल्म में छेड़छाड़ की गई है। इससे आमजन की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
देशभर में दायर हैं कई याचिकाएं
इस फिल्म को लेकर देश के कई राज्यों की हाई कोर्ट में याचिकाएं चल रही हैं। इन सभी में फिल्म में तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप है। फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर मनोज शुक्ला पर फिल्म में इस्तेमाल की गई भाषा और वाक्यांशों को लेकर भी आरोप लग चुके हैं। फिल्म के जरिए धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी हो चुके हैं। देश की अलग-अलग हाई कोर्ट में फिल्म को लेकर चल रही याचिकाओं में कोर्ट ने नोटिस जारी कर संबंधित पक्षकारों से जवाब मांगा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इंदौर में चल रही याचिका को भी कोर्ट सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए नोटिस जारी कर देगी।