विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

यूजी-पीजी कोर्सेस में प्रवेश लेने में छात्राएं छात्रों से आगे कला संकाय के प्रति रुझान ज्यादा

भोपाल। प्रदेश के 1318 निजी व सरकारी कालेजों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इसमें भी बेटियां आगे हैं। 62 प्रतिशत छात्राएं और 38 प्रतिशत छात्रों ने फीस जमा कर अपनी पसंद के कालेजों में प्रवेश लिया है। उच्च शिक्षा विभाग की यूजी व पीजी की दो चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें 85 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इसमें 32 हजार छात्र और 53 हजार छात्राएं शामिल हैं।

इतना ही नहीं, छात्राएं प्रवेश लेने के लिए नामांकन, च्वाइस फिलिंग और सत्यापन में भी आगे हैं। विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी धीरेंद्र शुक्ल का कहना है कि इसका मुख्य कारण छात्राओं के लिए पंजीयन निश्शुल्क है और कई योजनाएं भी संचालित हो रही हैं। साथ ही छात्राओं के उत्‍तीर्ण होने का प्रतिशत भी अधिक है।

यूजी में कला संकाय में छात्राओं ने अधिक प्रवेश लिया

12वीं के बाद यूजी में आगे की पढ़ाई के लिए 44 हजार विद्यार्थियों ने कला संकाय को पसंद किया है। इसमें 27 हजार छात्राएं और 17 हजार छात्रों ने कला संकाय का चयन किया है। इसके बाद विज्ञान में 23 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इसमें 16 हजार छात्राएं व सात हजार छात्रों ने प्रवेश लिया है। इस बार तीसरे नंबर पर कामर्स है, जिसमें 15 हजार ने प्रवेश लिया है।

एक नजर में

कालेजों की संख्या- 1318

यूजी व पीजी की कुल सीटों- 9.54 लाख

मुख्य राउंड में यूजी व पीजी में प्रवेश- 1.16 लाख

छात्राओं के प्रवेश- 74 हजार

छात्रों के प्रवेश- 42 हजार

यूजी की सीटें – 7.33 लाख

आवंटन- 1.28 लाख

प्रवेश- 85,758

छात्राओं के प्रवेश- 53 हजार

छात्रों के प्रवेश- 32 हजार

पीजी की सीटें – 2.21 लाख

आवंटन- 47 हजार

प्रवेश- 30 हजार

विद्यार्थियों के प्रवेश- 9 हजार

छात्राओं के प्रवेश- 21 हजार

सीएलसी राउंड में

यूजी-पीजी

यूजी में नए पंजीयन- 1.16 लाख

च्वाइस फिलिंग- 1.51 लाख

सत्यापन- 1.05 लाख

पीजी में नए पंजीयन- 45137

च्वाइस फिलिंग- 63797

सत्यापन की स्थिति- 29777

Related Articles

Back to top button