विजयराघवगढ़ नगर परिषद के रिकार्ड रूम और बिजली रूम में भड़की आग वर्षों पुराने दस्तावेज खास
कटनी। विजयराघवगढ़ नगर परिषद के स्टाक रूम और रिकार्ड रूम में सोमवार की सुबह आग भड़क उठी। जब तक आग को बुझाया जाता नगर परिषद के नए पुराने रिकार्ड की फाइलों सहित बिजली सामग्री जलकर खाक हो गई। दस्तावेजों के जल जाने से अब कार्यालय के कार्यों को लेकर अधिकारी व आमजन भी चिंता में हैं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
रविवार को बंद था कार्यालय
जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ नगर परिषद के प्रथम तल में परिषद का रिकार्ड रूम व बिजली सामग्री का स्टाक रूम एक साथ है। रविवार को अवकाश में कार्यालय बंद था। सोमवार की सुबह सात बजे के लगभग परिषद कार्यालय के पास रहने वाले एक साहू परिवार के सदस्यों ने रिकार्ड रूम के कमरे से धुआं उठता देखकर कर्मचारियों को सूचना दी। जिसके बाद सीएमओ सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कमरे का ताला खोला गया तो रिकार्ड व बिजली की सामग्री धू-धूकर जल रही थी। तत्काल थाना परिसर में खड़ी फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया और उसकी मदद से कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
संदेह की आग होने की संभावना
रिकार्ड रूम ऐसा होता है जहां वर्षों पुराने दस्तावेज रखे होते हैं। इसमें जमीनी कागजात और रजिस्ट्रियां भी होती हैं। मशक्कत के बाद कार्यालय के कक्ष में लगी आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक परिषद की नई पुरानी फाइल, दस्तावेज और बिजली की लाखों रुपये की सामग्री जलकर खाक हो गई। कार्यालय के जरूरी दस्तावेज जल जाने के कारण अब नगर परिषद के अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है। साथ ही स्थानीय निवासी जिनके दस्तावेज किसी ने किसी काम को लेकर परिषद के कार्यालय में जमा थे, उनकी भी चिंता बढ़ गई है। नगर परिषद सीएमओ रामावतार पटेल ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना समझ आ रहा है। उन्होंने बताया कि कक्ष में नई पुरानी फाइलें रखी रहती थीं और उसके साथ ही बिजली विभाग के उपकरण का स्टाक रहता था, जो आग में जलने से नष्ट हो गया है। वहीं नगर परिषद के बाहर चर्चा का बाजार भी गर्म है और लोग इसे संदेह की आग भी कह रहे हैं।