उत्तर प्रदेश का एनजीओ बिना अनुमति शिक्षक बनाने के नाम पर ले रहा था परीक्षा पुलिस ने रुकवाई
मंदसौर। गांव-गांव में शिक्षा के प्रसार के नाम पर एक उत्तर प्रदेश के एक एनजीओ ने रविवार को जिले के सीतामऊ में शिक्षक भर्ती परीक्षा रखी। इसमें लगभग दो हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। इनसे 600 रुपये प्रत्येक के हिसाब से 12 लाख रुपये जमा कराए गए थे। इसमें शामिल युवक-युवतियों को चयन होने पर आठ हजार रुपये प्रतिमाह वेतन का वादा किया गया था।
बाद में किसी ने प्रशासन व पुलिस को इसकी शिकायत की कि यह कोई नौकरी नहीं देते हैं और परीक्षा कराकर गायब हो जाएंगे। इस पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार व टीआइ ने परीक्षा बंद करा दी और वहां मौजूद उप्र के एक युवक व राजस्थान के दो युवकों को थाने पर लेकर आए। यहां शाम तक उनसे पूछताछ की जा रही थी और कागजात भी मंगाए थे।
हालांकि यह पहली नजर में ही बड़ा खेल नजर आ रहा है कि जिस तरह आगरा के एनजीओ मदर टेरेसा एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के संचालक दावा कर रहे हैं कि गांवों में 20-25 विद्यार्थियों पर एक-एक शिक्षक रखेंगे। एनजीओ जब उनको मुफ्त में पढ़ाएंगे तो फिर इन लोगों को प्रतिमाह आठ-आठ हजार रुपये कहां से देंगे।
रविवार को उक्त सोसायटी से जुड़े हिमांशु सोनी निवासी मथुरा (उप्र), सुरेश साल्वी व अनिल मोड़ निवासी पारसोली (राजस्थान) सीतामऊ पब्लिक स्कूल में यह परीक्षा करा रहे थे। तहसीलदार नीलेश पटेल व टीआइ दिनेश प्रजापति स्कूल पहुंचे और परीक्षा रुकवाई। इसके बाद तीनों को थाने लेकर गए और उनसे एनजीओ से जुड़े कागजात मांगे।
कुछ कागजात तो तीनों ने बताए और कुछ एनजीओ के आगरा स्थित कार्यालय से मंगाने की बात कही। रात तक तीनों के बयान दर्ज किए जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि एनजीओ द्वारा नीमच, प्रतापगढ़ और रावतभाटा में इसी तरह की परीक्षा ली जा चुकी है। आगे शामगढ़ व सुवासरा में भी परीक्षा लेने की तैयारी है। वहां भी युवक-युवतियों से फीस जमा कराई जा चुकी है। इनके एजेंट भी सक्रिय हैं। सीतामऊ में परीक्षा लेने आए हिमांशु सोनी के बड़े भाई के नाम से ही उक्त एनजीओ है।
नहीं ली परीक्षा कराने की अनुमति
मदर टेरेसा एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी या सीतामऊ पब्लिक स्कूल दोनों के ही द्वारा परीक्षा आयोजित कराने की कोई अनुमति नहीं ली थी। न ही हमारे कार्यालय से इस तरह की परीक्षा को लेकर कोई अनुमति जारी हुई है। –नागूलाल मालवीय, बीईओ, सीतामऊ
स्कूल में परीक्षा करा रहे हिमांशु सोनी, सुरेश साल्वी व अनिल मोड़ को सीतामऊ थाने पर लाए हैं। उनके कागजात का इंतजार है। इनका कहना है कि हमारे एनजीओ का उद्देश्य गांव-गांव में शिक्षा का प्रसार करना है। परीक्षा नीमच में भी हो चुकी है। फीस आनलाइन जमा कराई गई है।
–दिनेश प्रजापति, टीआइ, पुलिस थाना सीतामऊ