विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक जुलाई को आएंगे शहडोल राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का करेंगे शुभारंभ

शहडोल। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एक जुलाई को शहडोल के बुढार स्थित लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे। लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी देंगे। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी की गई है।

जिले के बुढार स्थित लालपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित

कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि ग्राम लालपुर स्थित कार्यक्रम में आमजनों द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित आवेदन पत्र, ज्ञापन दे सकते हैं। ऐसी स्थिति में आमजनों से आवेदन पत्र, ज्ञापन को संकलित किए जाने के लिए पूर्व में लोक सेवकों को लगाया गया है। ड्यूटी यथावत रहेगी तथा उनके सहयोग के लिए संशोधित कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी सेक्टर क्रंमाक 1 से 40 तक लगाई है। सेक्टर क्रंमाक 1 में द्वारिका प्रसाद, सेक्टर क्रंमाक 2 रामसुख ढीमर, सेक्टर क्रंमाक 3 सियाराम सिंह, सेक्टर क्रंमाक 4 हजारी प्रसाद सिंह, सेक्टर क्रंमाक 5 सोहन सिंह, सेक्टर क्रंमाक 6 श्यामनारायण सिंह, सेक्टर क्रंमाक 7 चरनदास, सेक्टर क्रंमाक 8 रामजी मिश्रा, सेक्टर क्रंमाक 9 रामशरण सिंह, सेक्टर क्रंमाक 10 करन सिंह, सेक्टर क्रंमाक 11 रमाषंकर सिंह, सेक्टर क्रंमाक 12 उपेन्द्र पाण्डेय, सेक्टर क्रंमाक 13 स्वामीदीन सिंह, सेक्टर क्रंमाक 14 रामकृपालु सिंह मुस्‍तैद रहेंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उपस्थित होकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे

सेक्टर क्रंमाक 15 लवकेश सिंह, सेक्टर क्रंमाक 16 कमलेन्द्र सिंह, सेक्टर क्रंमाक 17 दिलीप कुमार, सेक्टर क्रंमाक 18 ददुआ सिंह, सेक्टर क्रंमाक 19 विजय मिश्रा, सेक्टर क्रंमाक 20 जमुना प्रसाद मिश्र, सेक्टर क्रंमाक 21 जय मिश्रा, सेक्टर क्रंमाक 22 नर्वदाप्रसाद, सेक्टर क्रंमाक 23 लिखराम सिंह, सेक्टर क्रंमाक 24 सीताराम सिंह, सेक्टर क्रंमाक 25 निर्मल श्रीवास्तव, सेक्टर क्रंमाक 26 सुरेश प्रसाद पटेल, सेक्टर क्रंमाक 27 भगवान प्रसाद सिंह, सेक्टर क्रंमाक 28 संतदास यादव, सेक्टर क्रंमाक 29 राजेश कुमार वर्मा, सेक्टर क्रंमाक 30 हेतराम सिंह, सेक्टर क्रंमाक 31 महेश लाल, सेक्टर क्रंमाक 32 रविनंदन सिंह को नियुक्त किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है। समस्त सेक्टर अधिकारी एक जुलाई को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उपस्थित होकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे एवं आमजनों से प्राप्त होने वाले आवेदनों पत्र ज्ञापन को संकलित किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button