विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

आम जनता के मुद्दे महंगाई बेरोजगारी हैं न कि समान नागरिक संहिताः कमल नाथ

भोपाल। देश और प्रदेश में आज मुद्दा महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और किसान हैं। ये आमजन के मुद्दे हैं। समान नागरिक संहिता कितने लोग समझते हैं। ध्यान भटकाने के लिए यह सब किया जाता है।

यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलवार को भोपाल में समान नागरिक संहिता सहित अन्य मुद्दों को उठाने की प्रतिक्रिया में कही।

मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने घोटाला और भ्रष्टाचार करने वाले पर कार्रवाई करने की गारंटी की बात कही पर कांग्रेस का नाम लिया। उनका इशारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी हो सकता है।

उधर, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने मीडिया से चर्चा में महंगाई के लिए भाजपा की गलत नीतियों को जिम्मेदार बताया। आज सब्जी, रसोई गैस, अनाज से लेकर हर चीज महंगी है। प्रदेश में पेट्रोल 108 रुपये प्रति लीटर है पर प्रधानमंत्री ने इसका उल्लेख तक नहीं किया और न ही सरकार को निर्देशित किया कि टैक्स में कमी करके राहत दें।

Related Articles

Back to top button