विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

इंदौर में चलती स्कूल वेन में लगी आग बीएसएफ़ जवानों ने बुझाई

 इंदौर। बच्चों से भरी स्कूल वेन में अचानक आग लग गई। बीएसएफ़ जवानों ने बच्चों बचाया और आग बुझाई। वेन में एमएसबी एज्यूकेशनल इंस्टिट्यूट माणिकबाग के बच्चे थे। सभी बच्चे बोहरा समाज के थे। वेन चालक उन्हें बोहरा कॉलोनी से माणिक बाग रोड लेकर जा रहा था। चालक ने समझदारी से काम लिया और वेन कि रोड के एक तरफ़ खड़ी कर दी। बच्चे घबरा गये थे। वो अपने पलकों को कॉल करने लगे। सामने ही बीएसएफ़ कर्मी खड़े थे। उन्होंने बाल्टी भर के पानी डालना शुरू कर दिया।

Related Articles

Back to top button