मध्य प्रदेश में मामा की थाली नहीं दीनदयाल रसोई ही रहेगा योजना का नाम वीडियो देखिये शिवराज ने क्या कहा
भोपाल। मध्य प्रदेश में दीनदयाल रसोई ही योजना का नाम। इसे मामा की थाली के नाम से नहीं जाना जाएगा। आज कैबिनेट बैठक में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रस्ताव दिया था कि नगरीय क्षेत्रों में संचालित होने वाली दीनदयाल रसाेई योजना के नाम के साथ मामा की थाली नाम जोड़ा जाए।
बैठक में सभी मंत्रियों ने इस पर सहमति भी जताई और फिर राज्य सरकार के प्रवक्ता गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि योजना का विस्तार नगर पालिका स्तर तक किया जाएगा।
इसमें भोजन दस के स्थान पर पांच रुपये में मिलेगा। योजना का नाम तो दीनदयाल रसाेई ही रहेगा पर इसके साथ मामा की थाली नाम भी जोड़ा जाएगा।
इसके कुछ देर बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो संदेश में कहा कि दीनदयाल रसोई ही नाम रहेगा। इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। प्रस्ताव था लेकिन इसमें परिवर्तन का कोई प्रश्न ही नहीं है। प्रदेश के रसोई केंद्रों में अब तक एक करोड़ 62 लाख थालियों का वितरण हो चुका है।