विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

देवास में माता टेकरी पर हनुमान मंदिर के पास टूटा पिलर धंसने लगे पत्थर

देवास। माता टेकरी पर मंगलवार रात को पत्थर धंसने की घटना हुई। तुलजा भवानी माता मंदिर के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास यह घटना हुई जहां पहाड़ी से लगा एक पिलर बीच से टूट गया। इसके कारण पत्थर नीचे धंसने लगे और मंदिर के पास ढेर लग गया। गनीमत रही कि भीड़ नही थी, क्योंकि रात होने से कुछ ही लोग मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शी ओम जोशी ने बताया कि हम लोग दर्शन करने गए थे। हनुमान मंदिर से कुछ ही दूर ही थे कि अचानक पत्थर पड़े देखे। पिलर बीच से टूट गया और आसपास मलबा जमा हो गया। सम्भवतः बारिश के पानी के रिसाव के कारण ऐसा हुआ होगा।

नगर निगम के इंजीनियर पहुंचे टेकरी

नगर निगम को सूचना दी। सूचना पाते ही निगम इंजीनियर टेकरी पहुचे और वस्तुस्थिति देखी। हालांकि किसी तरह की अप्रिय घटना नही हुई लेकिन घटना के बाद से टेकरी के क्षरण की चिंता सताने लगी।

पहले भी हो चुकी है क्षरण की घटना

गौरतलब है कि कुछ साल पहले भी टेकरी पर क्षरण की घटना हुई थी। तब भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम ने सर्वे किया था। बाद में विशेष जाली बनाकर लगाई गई थी ताकि क्षरण रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button