विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

रिवोल्ट टायर के कारखाने से अगवा कर्मचारी की लोकेशन राजस्थान में मिली

भोपाल। नर्मदापुरम रोड पर बने रिवोल्ट टायर के कारखाने से अगवा कर्मचारी सूरज साहू की लोकेशन पुलिस को मिल गई है। वह राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र में है। कर्मचारी ने अपने मालिक को फोन कर खुद के अगवा किए जाने की सूचना दी थी। हालांकि पुलिस के हाथ कुछ ऐसे साक्ष्य आए हैं, जिसमें वह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के अंदर मुंह पर तौलिया बांधकर ट्रेन में खुद बैठ रहा है। उसके साथ कोई नजर नहीं आ रहा है। इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस यह मानकर चल रही है कि कर्मचारी ने खुद ही कर्ज से परेशान होकर अपने अपहरण की साजिश रची। उसे भोपाल लाने के लिए पुलिस की एक टीम राजस्थान रवाना की गई है।

हम बता दें कि चार दिन पहले नर्मदापुरम रोड पर टायर रिवोल्ट करने वाले कारखाने के अंदर रात में सो रहे ग्राम दीपड़ी निवासी सूरज साहू को बाहर बुलाकर कार से चार लोगों द्वारा हाथ पैर बांधकर अगवा करने की एफआइआर कारखाने के मालिक की ओर से दर्ज कराई गई थी। इस पर पुलिस ने आरोपित की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो वह आईएसबीटी के पास मिली थी। पूछताछ में पता चला कि कर्मचारी ने मालिक को खुद अपहरण होने की जानकारी फोन पर दी थी। बाद में पुलिस ने मामले की गंभीरता देखी और उसके स्वजनों के बयान दर्ज किए तो सूरज साहू के कर्ज से परेशान होने की बात सामने आई।

सीसीटीवी में ट्रेन में बैठता दिखा

मिसरोद थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा ने बताया कि रानी कमलापति स्टेशन के सीसीटीवी देखे गए तो वह एक ट्रेन में मुंह पर तौलिया बांधकर बैठता दिख रहा है। उन फुटेज को जब उसके स्वजनों को दिखाया गया तो उन्होंने उसके ही होने की पुष्ठि कर दी। इसके अलावा उसने राजस्थान में थोड़ी देर के लिए मोबाइल ऑन किया था, तब उसने एक व्यक्ति से बात की थी। उसकी लोकेशन राजस्थान के जयपुर की थी। जब पुलिस ने उस व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने बोला कि सूरज राजस्थान के जयपुर में है। पुलिस ने एक टीम उसे भोपाल लाने के राजस्थान के जयपुर रवाना की है।

Related Articles

Back to top button