विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति से हुई रवाना दोपहर तीन बजे जबलपुर पहुंचेगी

जबलपुर। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। रवाना होने से पहले लोगों ने नारे लगाए। ट्रेन में सवार लोगों का उत्‍साह देखते ही बन रहा है। रानी कमलापति से चलकर विभिन्‍न स्‍टोशनों से होते हुए ट्रेन जबलपुर तीन बजे पहुंचेगी।

दोपहर करीब तीन बजे ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, पिपरिया, करेली, गाडरवारा में वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया जाएगा। दोपहर करीब तीन बजे ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

पांच वंदे भारत ट्रेनों में दो रानी कमलापति स्टेशन, तीन वीडियो कांफ्रेंस के जरिए की गईं रवाना

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि आज पांच वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया गया। जिसमें से दो ट्रेन रानी कमलावती रेलवे स्टेशन से रवाना की गई। वहीं तीन ट्रेनों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच लगाए गए हैं।

500 से ज्यादा यात्री, भोपाल के कई स्कूलों के बच्चे भी

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आज 500 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं इनमें भोपाल के कई स्कूलों के बच्चे भी हैं जिन्हें रानी कमलापति से इटारसी रेलवे स्टेशन तक ले जाया जाएगा। वही यात्री जबलपुर तक का सफर करेंगे । ट्रेन का स्वागत नरसिंहपुर, पिपरिया, श्रीधाम गाडरवारा, और नर्मदा पुरम में किया जाएगा। ट्रेन लगभग 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है।

Related Articles

Back to top button