विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

मंडला पुलिस ने पकड़ा विदेशी शराब का जखीरा विभाग मौन

मंडला। जिले में अवैध शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 3 सालों से हजारों लीटर देसी विदेशी शराब हर दिन अवैध तरीके से खपाई जा रही है। लेकिन आबकारी विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है।

हाल ही में मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने जिले में शराब के अवैध कारोबार को बंद कराने के लिए अभियान शुरू किया है। जिसके अंतर्गत मंडला कोतवाली पुलिस ने एसडीओपी अश्विनी कुमार के निर्देशन में मंडला जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित जंतीपुर पंचायत से अवैध शराब का लाखों रुपयों का अवैध जखीरा बरामद किया है। एसडीओपी अश्विनी कुमार ने बताया कि जब्त की गई शराब लगभग 1100 लीटर है और यह पूरी की पूरी विदेशी शराब है। अवैध शराब का जखीरा जंतीपुर पंचायत के एक पुराने पोल्ट्री फॉर्म से बरामद किया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोल्ट्री फार्म के मालिक का पता नहीं चल पाया है। मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। एसडीओपी अश्विनी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम संजय दोहरे निवासी मंडला है। जो अवैध शराब के व्यापार में लिप्त पाया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

इतनी अधिक मात्रा में विदेशी अवैध शराब का जखीरा कहां से बुलवाया गया? इस पोल्ट्री फॉर्म में कब से शराब का जखीरा छुपा कर रखा गया है? और इसे कहां भेजा जाना था? इन सब की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button