विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

एक ही दिन चलनी है भोपाल से दो वंदे भारत एक्सप्रेस एक में बुकिंग शुरू दूसरी पीआरएस पर नहीं

 भोपाल। भोपाल से दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा 27 जून से शुरू होनी है। एक वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर के बीच चलेगी। इस ट्रेन में रेलवे ने बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। चेयरकार श्रेणी में उक्त दूरी के लिए 1055 रुपये व एक्जीक्यूटिव श्रेयरकार श्रेणी में सफर करने के लिए 1880 रुपये चुकाने होंगे। वहीं भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को अब तक रेलवे ने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) पर फीड नहीं किया है, जिसके कारण बुकिंग शुरू नहीं हुई है। संभावना है कि रविवार रात तक उक्त ट्रेन में भी बुकिंग शुरू हो जाएगी।

दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी

– भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस (20912):- यह ट्रेन भोपाल से शाम 7.25 बजे रवाना होगी, जो रात 9.35 बजे उज्जैन व रात 10.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

– इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस (20911):- यह ट्रेन इंदौर से सुबह 6.30 बजे चलकर सुबह 7.15 बजे उज्जैन और सुबह 9.35 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।

– रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20173):- यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से शाम सात बजे चलकर शाम 7.51 बजे नर्मदापुरम, रात 8.15 बजे इटारसी, रात 9.15 बजे पिपरिया, रात 10.15 बजे नरसिंहपुर और रात 11.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

– जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस (20174):- यह ट्रेन सुबह छह बजे जबलपुर से चलकर, सुबह 6.55 बजे नरसिंहपुर, सुबह 7.55 बजे पिपरिया, सुबह 8.55 बजे इटारसी, सुबह 9.23 बजे नर्मदापुरम और सुबह 10.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button