विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मनोरंजन

समेत ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में जानिए किस प्लेटफाॅर्म पर देख पाएंगे

हर बार की तरह इस बार का वीकेंड भी काफी धमाकेदार होने वाला है। ओटीटी अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ता। ओटीटी पर आपको इस बार भरपूर मसाला देखने को मिलने वाला है। एक्शन थ्रिलर फिल्म से लेकर कॉमेडी और रोमांस हर तरह का तड़का लगने वाला है। आप भी अपने सारे काम छोड़कर इस वीकेंड को फुल एंटरटेनमेंट में एंजॉय करें। दरअसल इस वीकेंड कई धमाकेदार फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई हैं। इन फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान फिल्म भी शामिल है। आइए जानते हैं कि वे फिल्में कौनसी हैं।

किसी का भाई किसी की जान

सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को आप घर बैठे आराम से देख सकते हैं। इस फिल्म से शहनाज गिल और पलक तिवारी ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।

टीकू वेड्स शेरू

रिलीज से पहले ही अपने एक सीन को लेकर विवादों में रही फिल्म टीकू वेड्स शेरू भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर एक-दूसरे के अपोजिट रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया किसिंग सीन देख लोग काफी भड़के थे।

केरल क्राइम फाइल्स

अगर आप कोई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आपके लिए केरल क्राइम फाइल्स एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। केरल क्राइम फाइल्स रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

सीक्रेट इन्वेंशन

अगर आप मार्वल सीरीज के फैन हैं तो ये फिल्म आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। सीक्रेट इन्वेंशन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में मार्वल के निय फ्यूरी किरदार की वापसी हुई है।

ब्रेक प्वाइंट

ब्रेक प्वाइंट स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म है। अगर आप स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए बेस्ट है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button