1 जुलाई से तीन राशि वालों का चमक जाएगा भाग्य मंगल की कृपा से होगी शुभ फल की प्राप्ति
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के सेनापति मंगल देव 1 जुलाई से सिंह राशि में गोचर करेंगे। मंगल के राशि परिवर्तन का शुभ-अशुभ प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा। मंगल देव रक्त, क्रोध, प्रॉपर्टी, पुलिस, सेना और साहस का कारक माने गए हैं। आइए जानते हैं मंगल के राशि से परिवर्तन से किन तीन राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ने वाला है।
मेष
मंगल के राशि परिवर्तन से आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी। मंगल देव आपकी कुंडली के पंचम भाव में गोचर करेंगे। मंगल आपकी लग्न एवं अष्टम भाव के स्वामी है। इस समय काल में आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी।आत्मविश्वास बढ़ेगा। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार का विस्तार कर सकते हैं। रिसर्च के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता हासिल होगी। किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।
वृश्चिक
मंगल के राशि परिवर्तन से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव में मंगल देव गोचर करेंगे। यह भाव विदेश यात्रा और भाग्य से संबंधित होता है। इस समय काल में आपका भाग्योदय हो सकता है। छोटी या बड़ी यात्रा पर आप जा सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। विदेश जाकर पढ़ाई कर सकते हैं। इस समय आप आध्यात्म से जुड़ेंगे। आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।
तुला
मंगल ग्रह के सिंह राशि में प्रवेश से आपको लाभ होगा। आपकी राशि के आय भाव में मंगल गोचर करेंगे। इस समयकाल में आपकी आय बढ़ेगी। सामाजिक कार्य में आपका मन लगेगा। भविष्य में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। व्यापारी वर्ग के लिए समय अच्छा है। आपका व्यापार दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेगा। वहीं, शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी के लिए सही समय है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’