बिग बाॅस के घर से बाहर हुईं ये हसीना सलमान ने लगाई आकांक्षा की क्लास
बिग बाॅस ओटीटी का दूसरा सीजन दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहा है। लोग इस सीजन को खूब पसंद कर रहे हैं। बिग बाॅस ओटीटी 2 को सलमान ही होस्ट कर रहे हैं। अब शो में पहली वीकेंड का वार आया और सलमान ने एक कंटेस्टेंट को भाईजान ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। शो में पहला एलिमिनेशन हुआ है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इतना ही नहीं सलमान ने कुछ कंटेस्टेंट को जमकर फटकार लगाई। बीते दिन शो की शुरुआत मनीष पॉल के साथ हुई। मनीष पाॅल अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए शो में पहुंचे थे।
शो से बाहर हुई ये कंटेस्टेंट
इस हफ्ते शो से बाहर होने के लिए 4 लोग नॉमिनेट हुए थे। जिसमें बेबिका ध्रुवे, जिया शंकर, अविनाश सचदेव और पलक पुरसवानी का नाम शामिल था। शनिवार 24 जून को पहले वीकेंड का वार था, जिसके कारण सभी लोगों को लगा था कि किसी को बाहर नहीं किया जाएगा क्योंकि पुनीत पहले ही आउट हो चुके हैं। अब खबरें आ रही हैं कि एलिमिनेशन हो चुका है और एक हसीना को शो से बाहर भी कर दिया गया है। सलमान ने इस वीकेंड आकांक्षा पुरी और आलिया सिद्दीकी को खूब फटकारा।
आकांक्षा को लगाई फटकार
सलमान ने आकांक्षा ने कहा कि वे घर में सबको बेबिका के खिलाफ भड़का रही हैं। उनकी इमेज खराब कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पलक पुरसवानी को शो से बाहर कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि पलक के पास एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अविनाश के खिलाफ बोलने के अलावा कुछ नहीं था। बता दें कि पलक पुरसवानी एक टीवी एक्ट्रेस हैं। वे कई शोज में काम कर चुकी हैं। शो में उन्होंने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर अविनाश को लेकर काफी खुलासे किए लेकिन दर्शकों को ये पसंद नहीं आया।