आलिया भट्ट संग धर्मेंद्र ने शेयर की फोटो एक्ट्रेस के लिए लिखी खास बातें
बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार धर्मेंद्र 87 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री से दूर नहीं हैं। वे अभी भी फिल्मों में काफी एक्टिव हैं। अब जल्द ही धर्मेंद्र मल्टीस्टारर फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी वे एक्टर अहम रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने आलिया भट्ट संग एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ धर्मेंद्र ने खास कैप्शन भी लिखा है। बता दें कि करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं।
धर्मेंद्र और आलिया की खास फोटो
धर्मेंद्र ने जो फोटो शेयर की है, वो फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। फोटो में धर्मेंद्र मैरून कलर के जैकेट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही आलिया ग्रीन कलर के प्रिंटेड सूट में दिखाई दे रही हैं। आलिया धर्मेंद्र को फोटो एल्बम में कुछ दिखा रही हैं। धर्मेंद्र भी आलिया को प्यार से आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा दोस्तों, प्यारी आलिया मेरे रोमांटिक पास्ट की कुछ झलकियां दिखा रही हैं। राॅकी और रानी की प्रेम कहानी। आलिया और धर्मेंद्र की बाॅन्डिंग देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं। फैंस इस प्यारी सी तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
पुराने दिनों को किया याद
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो काफी लंबे समय के बाद करण जौहर इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब फैंस रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में काफी लंबे समय के बाद जया बच्चन एक्टिंग करती दिखाई देंगी। इसके अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी, रोनित रॉय, श्रद्धा आर्या और अर्जुन बिजलानी लीड रोल में हैं।