विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मनोरंजन

डिटेक्टिव बन मर्डर मिस्ट्री सुलझाएंगी विद्या बालन रिलीज हुआ नीयत फिल्म का ट्रेलर

बाॅलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इस उम्र में भी इंडस्ट्री से दूर नहीं हैं। वे एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘नीयत’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस जासूस का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। ट्रेलर काफी दिलचस्प लग रहा है। फिल्म में विद्या बालन भी काफी अलग लुक में नजर आ रही हैं। ट्रेलर को देख फैंस अब फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विद्या ने फिल्म नीयत का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फिल्म में मर्डर मिस्ट्री दिखाई गई है।

रिलीज हुआ नीयत का ट्रेलर

फिल्म के कई किरदार इस मर्डर मिस्ट्री के शक के घेरे में आते हैं, लेकिन असली कातिल को खोजने के काम विद्या बालन करती हैं। फिल्म में विद्या मीरा नाम की जासूस का रोल प्ले करती हैं। टीजर की शुरुआत में राम कपूर, जिन्हें एके के नाम से जानते हैं, वे अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए एक ग्रैंड पार्टी का रखते हैं, लेकिन इसी जश्न के बीच एके की मौत हो जाती है। जिसके बाद इस मौत की कहानी को सुलझाने के लिए विद्या बालन सीबीआई के रोल में आती हैं। विद्या सभी को शक के घेरे में रखती हैं। वे सभी से अलग-अलग पूछताछ करती हैं।

जासूस बनीं विद्या बालन

उस पार्टी में मौजूद हर शख्स और चीज की विद्या जांच करती है। इससे पहले भी विद्या ने नीयत फिल्म का टीजर शेयर किया था और लिखा था ‘मिस्ट्री और मटिव्स का जल्द खुलासा होगा। बने रहिए।’ टीजर के बाद अब ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है। फिल्म में विद्या का नया अवतार देखने को मिल रहा है। वे बैंग हेयर स्टाइल और कोट के साथ काफी खूबसूरत लग रही हैं। विद्या के अलावा फिल्म में राम कपूर, निकी वालिया, दानिश रज्वी, शशांक अरोड़ा, अमृता पुरी, नीरज काबी, प्राजक्ता कोली, शहाना गोस्वामी और राहुल बोस मुख्य भूमिका में हैं।

Related Articles

Back to top button