विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

मनरेगा में कम मजदूरी भुगतान से गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत भवन में जड़ा ताला

 डिंडौरी । मनरेगा में कार्य कराने के बाद कम मजदूरी भुगतान करने से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को पंचायत भवन में ताला जड़ दिया। पंचायत भवन के सामने ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे है। सुबह ग्रामीण महिला पुरुष लामबंद हुए और पंचायत भवन पहुंच गए। जनपद मेहंदवानी सीईओ के नाम सरपंच के हस्ताक्षर युक्त पत्र में ग्रामीणों ने उल्लेख किया कि रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव में गली प्लग के कार्य कराया गया है। मास्टर रोल के अनुसार 112 लोगों ने कार्य किया था, जिसका 57 रुपये के हिसाब से मजदूरी भुगतान किया गया है। ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

इतनी कम मजदूरी में परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल

ग्रामीणों ने बताया कि इतनी कम मजदूरी में परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल होगा। ग्रामीणों ने बताया कि कार्य तो करा लिया गया लेकिन किस हिसाब से मजदूरी भुगतान किया गया है, समझ से परे है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को पंचायत से हटाने की मांग की है। प्रदर्शन करने के दौरान गोविंद सिंह, प्रेमवती, विनोद, राजकुमार, मंगल सिंह, गिरवर, विनोद, रुकमणी, मंगलू, ममता, उर्मिला, पुन्नू लाल, गणेश, सरोज, नन्नी बाई, देवकी, मनीराम, पहल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button