विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

शहडोल में महुआ डोरी बीनने गई महिला की बाघ के हमले से मौत

 शहडोल। जिले के उत्तर वन मंडल के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र क्षेत्र में गोदावल के जंगल मे एक महिला का शव मिला है। मृतिका की पहचान बुई बाई गोंड़ पत्नी सौखी लाल गोंड़ 50 वर्ष निवासी ग्राम धनेरा के रूप मे हुई है। मृतिका के पेट मे गंभीर चोट के निशान है। साथ ही चेहरे पर भी जख्म दिखाई दे रहे है। घटना स्थल के आसपास बाघ के पद चिन्ह (पंजो के निशान ) मिले है। जिससे माना जा रहा है कि बाघ ने ही महिला के ऊपर हमला किया,जिससे उसकी मौत हुई है।

महुआ का फल डोरी बीनने गई थी महिला

स्वजनों के अनुसार महिला बुधवार को महुआ का फल डोरी बीनने गोदावल जंगल की तरफ गयी थी। देर रात तक घर नहीं लौटी। इसके बाद गुरुवार सुबह स्वजन उसकी तलाश करते जंगल तक पहुचे तो देखा कि पत्तों के बीच उसकी खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है। महिला के पेट मे गहरे घाव है और चेहरे पर भी भी गहरी चोट है। स्वजनों व ग्राम वासियों ने बाघ के हमले की आशंका व्यक्त करते स्थानीय वन अमले को सूचित कर दिया था, लेकिन काफी देर वन अमला दोपहर मे वहां पहुंचा है। घटना स्थल के आसपास जांच पड़ताल करने पर बाघ के पद चिन्ह नजर मिले, जिससे इस बात का अंदाज लगाया जा रहा है की बाघ ने ही महिला के ऊपर हमला किया है। बहरहाल वन अमले द्वारा सूक्ष्मता के साथ मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

ग्रामीणों का आरोप वन अमला नहीं देता ध्यान

दूसरी ओर आसपास के गांव मे रहने वाले ग्रामीणो का आरोप है कि काफी समय से यहां जंगली जानवरों का मुवमेंट बना हुआ है। कई बार स्थानीय वन अमले से क्षेत्र मे रात गस्त करने की बात कही गई, लेकिन वन अमले ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अगर नियमित रूप से वन अमला गस्त करता तो शायद इस तरह असमय महिला की जान न जाती और वह बच जाती है। वन मंडल अधिकारी गौरव चौधरी ने कहा कि सूचना मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है कि मौत कैसे हुई। बाघ का हमला भी हो सकता है, क्योंकि घटना स्थल पर ऐसे कुछ निशान मिले है।

Related Articles

Back to top button