विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
विदेश

पीएम मोदी के नेतृत्व में 180 देशों के प्रतिनिधियों ने किया योग बना कीर्तिमान पढ़ें आयोजन की खास बातें

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ऐतिहासिक योग सत्र का नेतृत्व किया। योग सत्र में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों, राजनयिकों और 180 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मोदी के नेतृत्व में योग समारोह ने अधिकतम राष्ट्रीयता के लोगों की भागीदारी के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। मोदी ने योग को सही मायने में विश्वव्यापी तथा “कापीराइट और पेटेंट” से मुक्त बताया। मोदी ने अपना संबोधन “नमस्ते” शब्द के साथ शुरू किया। उन्होंने समारोह में शामिल होने के लिए दूर-दूर से यहां आने के लिए लोगों का आभार जताया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर मोदी अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा के पहले चरण में न्यूयार्क में हैं।

मोदी के भाषण में योग का महत्‍व

मोदी ने कहा, मैं आप सब को देखकर खुश हूं। मैं यहां आने के लिए आप सभी का आभार जताता हूं। मित्रो, मुझे बताया गया है कि लगभग हर राष्ट्रीयता के लोग आज यहां मौजूद हैं। मोदी ने उपस्थित लोगों से कहा, योग भारत से आया है और यह एक बहुत पुरानी परंपरा है। योग किसी भी उम्र के महिला या पुरुष द्वारा और तंदुरुस्ती के किसी भी स्तर पर किया जा सकता है।

शामिल हुईं ये अंतरराष्‍ट्रीय हस्तियां

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष कसाबा कोरोसी, उप महासचिव अमीना मोहम्मद, हालीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे, न्यूयार्क शहर के मेयर एरिक एडम्स, आयंगर योग के प्रतिपादक डिड्रा डिमेंस, प्रमुख अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन, पुरस्कार विजेता कहानीकार जय शेट्टी, ब्रिटिश संगीतकार जाह्नवी हैरिसन सहित अन्य प्रसिद्ध हस्तियां योग दिवस समारोह में शामिल हुईं।

वीडियो संदेश में मोदी ने यह कहा

इससे पहले योग दिवस के अवसर पर एक वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परंपराओं को पोषित किया है। उन्होंने योग के माध्यम से विरोधाभासों, बाधाओं और प्रतिरोधों को खत्म करने का आह्वान भी किया।

Related Articles

Back to top button