भारत की शेरनियों ने एशिया कप जीतकर रचा इतिहास बांग्लादेश को हराया
महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल भारत ए ने जीत लिया। भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 31 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते भारत ने 7 विकेट खोकर 127 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश टीम 96 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारतीय महिला टीम की पारी
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम बल्लेबाजी करने उतरी। कप्तान श्वेता सहरावत और उमा चेन्नी के 28 रन की साझेदारी की। इसके बाद कनिका अहूजा के 30 रन और वृंदा दिनेश ने 36 रनों की बदौलत टीम 127 रन तक पहुंची। बांग्लादेश की ओर से सुल्ताना खातून और नाहिदा अख्तर को 2-2 सफलता मिली।
बांग्लादेश महिला टीम की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवर में 96 रन बनाकर सिमट गई। भारत की जीत की हीरो श्रेयंका पाटिल रहीं। उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, मन्नत कश्यप को 3 और कनिका अहूजा ने 2 विकेट अपने नाम कर लिए।
पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा था बांग्लादेश
सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होना था। हालांकि बरसात के कारण मैच धुल गया। लीग टेबल में शीर्ष पर रहने के कारण भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई। वहीं, बांग्लादेश की महिला टीम पाकिस्तान को सेमीफाइनल में 6 रन से हराकर फाइनल में पहुंची थी।