विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मनोरंजन

सिंगर हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने भेजा वॉइस नोट

रैपर और सिंगर हनी सिंह को हाल ही में कनाडा में बैठे हुए गैंगस्टर गोल्डी बरार ने एक वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है। हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से शिकायत दर्ज की है। स्पेशल सेल वॉइस नोट की जांच करते हुए मामले की तफ्तीश कर रही है। हनी सिंह दिल्ली पुलिस से सिक्योरिटी चाहते हैं। दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचकर हनी सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है। वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें विदेशी नंबर से काॅल आए हैं। साथ ही कुछ वॉइस नोट्स भी मिले है। हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इन वॉइस नोट्स की जांच कराने और सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है।

हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

मीडिया के साथ बातचीत में हनी सिंह ने आगे बताया मुझे अभी ज्यादा कुछ बताने से मना किया है। मेरे साथ जिंदगी में ये पहली बार हुआ है। मैं डरा हुआ हूं। मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है। मुझे सिर्फ मौत से डर लगता है। बता दें कि गोल्डी बरार पंजाब के फेमस गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है। फिलहाल गोल्डी बरार फरार है। इससे पहली भी बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। ये धमकी भी गोल्डी बरार ने ही दी थी। मार्च में ईमेल भेजकर सलमान खान को धमकी भेजी गई थी।

सिंगर ने की सुरक्षा की मांग

गोल्डी बरार को इस साल मई में कनाडा सरकार ने देश के टाॅप 25 वांटेड अपराधियों में शामिल किया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डी बरार पर हत्या, आपराधिक साजिश और भारत में अवैध आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति का आरोप लगाया गया है। गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है। बरार पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला है। वह साल 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था।

Related Articles

Back to top button