विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

कांग्रेस पहली बार के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेगी

भोपाल। नवंबर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पहली बार के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेगी। पार्टी की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) 15 लाख से अधिक मतदाताओं से संपर्क करेगी।

इसके लिए प्रत्येक जिला इकाई को कालेज और स्कूलों में नव मतदाताओं से संपर्क करने की जिम्मेदारी दी गई है। इन्हें भाजपा द्वारा कांग्रेस को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम, सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी आदि विषयों की जानकारी दी जाएगी।

साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर पांच से दस स्थानीय युवाओं की टीम भी बनाई जाएगी जो मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी।

प्रदेश में एक करोड़ 40 लाख मतदाताओं की आयु 18 से 29 वर्ष की हैं। युवा कांग्रेस प्रत्येक मतदान केंद्र पर युवाओं को जोड़ने के लिए बूथ जोड़ो-यूथ जोड़ो कार्यक्रम भी चला रही है।

42 हजार युवाओं को पंजीकृत किया जा चुका है। इनका काम मतदान केंद्र अंतर्गत आने वाले मतदाताओं से संपर्क करने का रहेगा। इसी तरह एनएसयूआइ को 18 से 20 वर्ष के युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम दिया है। प्रदेश में इस आयु समूह के 15 लाख मतदाता हैं।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे का कहना है कि सभी जिलों के स्कूल और कालेजों में संपर्क अभियान चलाकर पार्टी की रीति-नीति, कमल नाथ सरकार के समय हुए काम के साथ भाजपा द्वारा कांग्रेस को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम, महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य विषयों की जानकारी दी जा रही है।

इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर पांच से दस स्थानीय युवाओं की टीम भी बनाई जा रही है, जो मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करेगी।

Related Articles

Back to top button