विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
विदेश

पीएम मोदी पहुंचे न्यूयार्क योग दिवस समारोह में लेंगे भाग कई हस्तियों से करेंगे मुलाकात

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्‍त राष्‍ट्र मुख्‍यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी आधिकारिक राजकीय यात्रा के पहले चरण में न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान पीएम आज सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में शामिल होंगे।

यहां उनके सहित 180 देशों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका में अपनी पहली राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं। यूएन मुख्यालय में सुबह आठ से नौ बजे तक योग सत्र का आयोजन होगा। इसे पिछले साल दिसंबर में स्थापित किया गया था। कार्यक्रम में 180 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यूएन के अतिरिक्त अन्य देशों में भी स्थानीय स्तर पर योग दिवस के भव्य आयोजन प्रस्तावित हैं।

एक साथ जुटेंगे दुनिया भर के राजनयिक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। यूएन मुख्यालय में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दुनियाभर के राजनयिक एवं अन्य प्रतिष्ठित लोग भाग लेंगे। यूएन में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि इस बार संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस का आयोजन विशेष होगा। पीएम मोदी की पहल पर ही पूरी दुनिया 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाती है। इस बार वह स्वयं यहां के कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।

संक्षेप में जानिये योग दिवस का अंतरराष्‍ट्रीय महत्‍व

– भारत की पहल पर दिसंबर, 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव लाया गया था। इसे रिकार्ड 175 सदस्य देशों का समर्थन मिला था।

– अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय स्तर का मुख्य आयोजन मध्य प्रदेश के जबलपुर में होगा। इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भाग लेंगे।

– केंद्रीय आयुष मंत्रालय व प्रदेश शासन के संयुक्त तत्वावधान में गैरिसन मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा, जहां 15 हजार लोग योग करेंगे।

– रक्षा मंत्री राजनाथ सिह आइएनएस विक्रांत पर योग कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। सेना भी अपने विभिन्न केंद्रों पर योग दिवस का आयोजन करेगी। इसके अतिरिक्त सभी राज्यों में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button