विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

दो माह में ही टूटे वंदे भारत के कांच यात्रियों के सुहाने सफर का मजा करते हैं किरकिरा

भोपाल। वंदे भारत ट्रेन अपनी सुविधाओं और गति को लेकर देश भर में चर्चित हो रही है। हर यात्री इसमें आरामदायक यात्रा करना चाहता है। वंदे भारत का प्रदेश का पहला रैक रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन के बीच दौड़ रहा है जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। पिछले 60 दिनों में वंदे भारत ट्रेन से करीब सात हजार यात्री यात्रा कर चुके हैं। इससे रेलवे को अभी तक आठ करोड़ रुपये का राजस्व भी मिल चुका है, लेकिन इतने कम समय में ही इस ट्रेन की हालत बिगड़ती रही है। इसके रख-रखाव में कई खामियां नजर आने लगी हैं। ट्रेन के चार कांच टूट चुके हैं, जिन्हें एक पखवाड़े से अधिक बीतने पर भी सुधारा नहीं जा सका है। इन बोगियों, विशेषकर इन टूटी खिड़कियों की सीट पर बैठने वाले यात्रियों की यात्रा का मजा किरकिरा हो रहा है।

चेयर कार श्रेणी का किराया है 1735 रुपये

यह ट्रेन 700 किमी का सफर 7.30 घंटे में तय करती है। शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है। भोपाल से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस यही दूरी 8.35 घंटे में यही दूरी तय करती है। वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयर कार श्रेणी का किराया 1735 रुपये है इसमें 379 कैटरिंग चार्ज शामिल है। वहीं एक्जीक्यूटिव श्रेणी में किराया 3185 रुपये है, इसमें भी 434 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है। ट्रेन में कैटरिंग वैकल्पिक है। लेकिन अधिक किराया देकर इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को तब अटपटा लगता है जब उन्हें शुरुआत की दो बोगियों के कांच ही चटके नजर आते हैं। यह इस ट्रेन पर समय-समय पर हुए पथराव के चलते टूटे हैं,लेकिन इनकी देखरेख में अधिकारियों की रुचि नहीं होने के चलते यह यात्रियों के यात्रा के आनंद को फीका करते हैं।

क्या कहते हैं यात्री

नजर में चुभता है वह टूटा कांच

यात्री देवेंद्र अहिरवार बताते हैं कि मैं बैंक के काम से वंदे भारत ट्रेन से चार बार दिल्ली का सफर कर चुका हूं। जब दूसरी बार इस ट्रेन में सफर किया तब पहली बोगी की अंतिम क्रम की सीट का कांच टूटा था। मैंने इसकी शिकायत भी लेकिन कुछ नहीं हुआ। अभी तक दो बार और यात्रा कर चुका हूं लेकिन हर बार देखता हूं कि वह कांच अभी तक नहीं बदला गया है।

नजारे निहारने के बजाय देखता रहा टूटा ग्‍लास

यात्री अनिमेश शर्मा ने बताया कि मेरा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम है। इस सिलसिले में दो बार दिल्ली जाना हुआ। मैंने सोचा कि वंदे भारत से दिल्ली तक सफर को यादगार बनाउंगा, लेकिन जिस सीट पर बैठा उसका कांच ही टूटा था। बाहर की प्राकृतिक सुदंरता दिखाई ही नहीं दी। हर बार टूटे कांच पर जाकर ही दृष्टि अटकती रही।

Related Articles

Back to top button