विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मनोरंजन

दुल्हन के जोड़े में जमकर नाचीं राखी सावंत पति आदिल संग तलाक का मनाया जश्न

अपने ड्रामे और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरने वाली राखी सावंत लाइमलाइट में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। पैपराजी के सामने आकर वे लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं। वहीं कुछ लोग राखी को उनकी हरकतों के कारण काफी ट्रोल भी करते हैं। वहीं अब राखी मुंबई से लौटी हैं और उन्होंने अपने नए प्यार के बारे बताया है। इसके बाद राखी को लाल लहंगे में डांस करते हुए देखा गया। राखी सावंत ने इस बात का खुलासा किया है कि आदिल खान से आखिर उनका तलाक फाइनल हो गया है। अब राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

राखी ने मनाया तलाक का जश्न

वीडियो में राखी काफी खुश दिखाई दे रही हैं। तलाक के बाद अक्सर लोग दुखी दिखाई देते हैं, लेकिन उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। वे तलाक की खबर सुनकर खूब नाच रही हैं। राखी सावंत ने कहा, हां मेरा फाइनली डिवोर्स हो रहा है और ये मेरी ब्रेकअप पार्टी है। लोग उदास होते हैं लेकिन मैं खुश हूं। चलो शुरू करो। ऐसा कहकर वीडियो में राखी सिर पर दुपट्टा ओढ़कर ढोल की थाप पर नाचने लगती हैं। इस पल को वो पूरी तरह इंजॉय करती हैं। वे बेहद खुश हैं कि आखिरकार वे आदिल खान से तलाक ले लेंगी।

वायरल हुआ एक और वीडियो

इसके बाद एक और वीडियो में राखी अपने अपार्टमेंट की ओर वापस जा रही थीं तो वे लिफ्ट के आने का इंतजार कर रही थीं, इस दौरान इतने सारे पैपराजी को देखकर वहां खड़ा एक शख्स नाराज हो गया। शख्स का कहना था कि इतने मीडियाकर्मियों को किसने अंदर आने दिया। उन्होंने कहा ये क्या बकवास है, इतने सारे मीडिया वाले यहां क्या कर रहे हैं। सिक्योरिटी आपने इन्हें अंदर आने की इजाजत कैसे दी। उन्हें जाने को कहो।

Related Articles

Back to top button