विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

टोपी बाजार से ट्रैिफक निकालने व्यापारी असहमत

ग्वालियर। महाराज बाड़े पर बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए अब टोपी बाजार का रास्ता खोलने की तैयारी है। दौलतगंज से टोपी बाजार होते हुए सराफा बाजार तक जो सीधा रास्ता निकलता है। यह सड़क करीब 40 फीट चौड़ी है। इसके चलते अब रास्ता खोला जाएगा। इसे लेकर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने भ्रमण कर लिया है, जल्द ही यह व्यवस्था लागू की जाएगी। अब इस पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था पर व्यापारी सहमत नहीं हैं, उनका कहना है कि टोपी बाजार में व्यापार प्रभावित हो जाएगा और पूरी व्यवस्था खराब होगी। साथ ही उनकी ओर से पुलिस-प्रशासन को कोई सहमति नहीं दी गई है। महाराज बाड़े पर सुंदरीकरण कार्य के चलते टाउन हाल के सामने और छापेखाने के सामने सड़क खोदी गई है। निर्माण कार्य के चलते यहां ट्रैफिक गड़बड़ाया हुआ है। भीड़ बढ़ते ही जाम के हालात बनते हैं। ऐसी स्थिति में महाराज बाड़े पर ट्रैफिक लोड कम करने की तैयारी की गई है। पाटनकर बाजार से दौलतगंज, महाराज बाड़ा होते हुए जिन वाहन चालकों को सराफा बाजार, डीडवाना ओली जाना है, अब उन्हें महाराज बाड़े की तरफ जाना ही नहीं होगा। सराफा बाजार जाने के लिए टोपी बाजार वाला रास्ता खोलने की तैयारी है दौलतगंज से टोपी बाजार फिर सीधे सराफा बाजार निकल सकेंगे। इससे सराफा बाजार, डीडवाना ओली की तरफ जाने वाला ट्रैफिक महाराज बाड़े नहीं जाएगा। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसएसपी राजेश सिंह चंदेल, निगमायुक्त हर्ष सिंह, एएसपी ऋषिकेष मीणा ने इस पूरे रास्ते का भ्रमण किया।

अग्निकांड के बाद टोपी बाजार में बंद हुए थे वाहन

पूर्व में टोपी बाजार में आम लोगों की गाड़ियां भी जाती थीं। यहां काफी समय पहले अग्नि दुर्घटना हो गई थी और उस समय फायर बिग्रेड अंदर नहीं जा सकी थी और काफी मुश्किल के बाद वह अंदर गई। इसके बाद प्रशासन व पुलिस ने यह तय किया कि टोपी बाजार में वाहन नहीं जाएंगे,इसके बाद से वहां स्थाई बैरीकेड लगा दिए गए थे। आधा बाड़ा पार्किंग और हाकर्स से घिरा टाउन हाल के सामने रास्ता बंद है, लेकिन महाराज बाड़े पर अभी भी पार्किंग और हाकर्स सड़क पर बैठ रहे हैं। इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही। ट्रैफिक पुलिस, कोतवाली थाना पुलिस और नगर निगम का मदाखलत अमला इन पर कार्रवाई नहीं करता। इसके कारण वाहन फंस रहे हैं।

सराफा बाजार में पेड पार्किंग का सुझाव

पुलिस अधिकारियों ने सराफा बाजार में ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों से मदद मांगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है बेसमेंट में पार्किंग के लिए नगर निगम का सहयोग जरूरी है। इसका पालन न करने वालों को नोटिस जारी किया जाए। इसके अलावा या तो सराफा बाजार में पेड पार्किंग शुरू हो या फिर दुकानदार वालेंटियर खड़े कर पार्किंग की व्यवस्था बनवाएं।

व्यापारियों की ओर से कोई सहमति नहीं दी गई है, दौलतगंज से टोपी बाजार होते हुए ट्रैफिक निकालने का विकल्प आसान नहीं है, महाराज बाड़ा पर पेड्रेस्ट्रियन जोन के अलावा ट्रैफिक के लिए स्पेस देना होगा तभी व्यवस्था बनेगी।

डा प्रवीण अग्रवाल, अध्यक्ष, चैंबर आफ कामर्स

टोपी बाजार से ट्रैफिक निकलेगा तो पूरा व्यापार चौपट हो जाएगा। यह उचित समाधान नहीं है, पुलिस और प्रशासन को व्यापारियों की ओर से कोई सहमति नहीं दी गई है। व्यापारी पुलिस प्रशासन के आगे मजबूर हो जाता है,यह विकल्प सही नहीं है।

संदीप वैश्य, अध्यक्ष, टोपी बाजार मार्केट एसोसिएशन

महाराज बाड़े पर ट्रैफिक लोड कम करने प्लानिंग की है। टोपी बाजार से ट्रैफिक निकालने की तैयारी है। यहां पाटनकर बाजार से दौलतगंज होते हुए सराफा बाजार जाने वाला ट्रैफिक निकलेगा। पहले दो पहिया वाहनों को यहां से निकालेंगे। इसके बाद आगे की प्लानिंग की जाएगी। यहां से आसानी से ट्रैफिक निकल सकता है। सभी अधिकारियों के साथ भ्रमण कर प्लानिंग कर ली गई है। सभी ने इसमें सहमति दी है।

ऋषिकेष मीणा, एएसपी, ट्रैफिक

Related Articles

Back to top button