लंदन में एक और भारतीय की चाकू मारकर हत्या एक हफ्ते में तीसरे भारतीय का मर्डर
ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों की हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लंदन के कैमबरवेल में 37 वर्षीय अरविंद शशिकुमार की एक शख्स ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इस मामले में 25 वर्षीय सलमान सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी केरल का ही रहनेवाला है। बता दें कि ब्रिटेन में इस हफ्ते चाकू मारकर भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या की यह तीसरी घटना है। पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि पीड़ित की शुक्रवार की रात करीब 1 बजकर 31 मिनट पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अगले ही दिन अरविंद शशिकुमार की हत्या के आरोप में 25 वर्षीय सलमान सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया। सलीम को उसी दिन क्रॉयडन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। उसे 20 जून को ओल्ड बेली में पेश किया जाएगा, तब तक वह कस्टडी में रहेगा। खबरों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि शशिकुमार की मौत सीने में चाकू लगने की वजह से हुई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर उन्हें एक व्यक्ति मिला, जिस पर चाकू से हमला किया गया था। चिकित्सकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एक हफ्ते में तीन मामले
ब्रिटेन में पिछले तीन दिन में दो भारतीय नागरिकों की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. शुक्रवार को हुए ताजा हमले में भारतीय मूल के व्यक्ति अरविंद शशिकुमार (38) को चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना से ठीक तीन दिन पहले बुधवार को लंदन में रहकर पढ़ाई कर रही हैदराबाद की 27 साल की छात्रा तेजस्विनी कोंथम की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। कोंथम की उत्तरी लंदन के नील किसेंट, वेम्बली में उनके घर पर चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी। इसी दिन एक दूसरी घटना में एक भारतीय मूल की टीनएजर ग्रेस ओ ‘मेली कुमार (Grace O’Malley Kumar) की हत्या कर दी गई, जब वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घर लौट रही थी।