विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल छठवीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह की पाली में 20 जून से लगेंगी

भोपाल। प्रदेश में लगातार बढ़ते तापमान और उमस भरी गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। प्राइमरी स्कूल अब एक जुलाई से खुलेंगे। वहीं छठवीं से 12वीं तक की कक्षाएं 20 जून से सुबह की पाली में लगेंगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए प्राथमिक कक्षाओं के ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं एक जुलाई से लगेंगी। वहीं छठवीं से 12वीं तक की कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली में संचालित होंगी। एक जुलाई से सभी स्कूल नियमित समय-सारिणी के अनुसार संचालित होंगे।

बता दें, कि इस बार भीषण गर्मी के कारण दो बार ग्रीष्मावकाश में वृद्धि की गई है। इससे पहले 16 जून से स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन फिर 19 जून तक ग्रीष्मावकाश बढ़ा दिया गया। अभी तक हर साल स्कूल शिक्षा विभाग 15 जून तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा करता है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने छह जून को आदेश जारी किया था। आदेश में लिखा था कि भीषण गर्मी एवं तापमान में अप्रात्याशित वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए राज्य शासन की ओर से आंशिक संशोधन करते हुए 19 जून तक ग्रीष्मावकाश बढ़ाया जाता है।

शिक्षक संगठन भी कर रहे मांग

वहीं शिक्षक संगठन भी ग्रीष्मावकाश बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। विभाग ने नौ जून को समाप्त होने वाले उनके ग्रीष्मावकाश को कम कर पांच जून से स्कूल आने का आदेश जारी कर दिया था। ऐसे में शिक्षक संगठन भी ग्रीष्मावकाश बढ़ाने और अर्जित अवकाश बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। विभाग ने शिक्षकों को गृह संपर्क अभियान के तहत शाला त्यागी बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

Related Articles

Back to top button