विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

आधी रात को पोल्ट्री फार्म में जमी थी जुए की फड़ एक महिला सहित 16 गिरफ्तार

भोपाल। देहात पुलिस ने गुनगा थाना इलाके में आधी रात को एक पोल्ट्री फार्म पर छापेमारी कर 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनमें एक महिला भी शामिल है। धरपकड़ के दौरान तीन लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक लाख रुपये नकद, ताश पत्ते, तीन कार और छह बाइक जब्त की हैं।

एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब दो बजे गुनगा में पचौरी क्रेशर के पास एक पोल्ट्री फार्म में बड़े पैमाने पर जुआ खेले जाने की खबर मिली थी। सूचना की तस्दीक करने के बाद रात ढाई बजे पोल्ट्री फार्म की घेराबंदी कर दी गई। इस दौरान तीन लोग वहां से भाग निकले। एक महिला सहित 16 आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक लाख रुपये नकद, ताश की पांच गड्डियां, 16 मोबाइल फोन, तीन कार, छह बाइक बरामद की गईं। पकड़े गए सभी आरोपित भोपाल के रहने वाले हैं। इनमें 34 वर्ष की महिला मालवीय नगर में रहती है। पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि वह अपने पति को ढूंढने के लिए वहां पहुंची थी।

आरोपितों में साजिद अली, मो. सुरूर, हबीब खान, इमरान खान, परवेज, नईम, शकील, आसिफ, रईस, नवाज, चैनसिंह, तारासिंह, हरिसिंह, जुबैर कुरैशी, दिनेश नामदेव एवं संगीता पाटिल शामिल हैं। धरपकड़ के दौरान फरार हुए लोगों के नाम ग्राम काछी बरखेड़ा निवासी बल्लू ठाकुर, गब्बर ठाकुर और भोपाल के रहने वाले राशिद खान पता चले हैं। पोल्ट्री फार्म राशिद का बताया जा रहा है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button