विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

आठ किलो गांजा खपाने घूम रहा युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस और आरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर आठ किलो गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है।

आरपीएफ की टीम को सूचना मिली कि एक युवक रेलवे क्षेत्र के रहबर चौक के पास गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस पर आरपीएफ की टीम ने सिरगिट्टी पुलिस को इसकी सूचना दी। सिरगिट्टी और आरपीएफ की टीम ने रहबर चौक के पास घेराबंदी कर अन्नपूर्णा कालोनी में रहने वाले समीर उर्फ बकरा मुंडी को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था। उसके पास रखे बैग की तलाशी में आठ किलो गांजा मिला। गांजा जब्त कर आरोपित युवक को थाने लाया गया। यहां पर युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button