विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

सुझावों पर कितना हुआ अमल जानने के लिए फिर सड़कों पर उतरे कलेक्टर

भोपाल। करीब एक माह पहले कलेक्टर आशीष सिंह शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और न्यू मार्केट को व्यवस्थित करने के लिए सड़कों पर उतरे थे। ऐसे में उनके दिए गए निर्देशों पर कितना अमल हुआ और कितना काम बाकी है इसे देखने के लिए गुरुवार को फिर अपने अधीनस्‍थों के साथ वह सड़कों पर आए। कलेक्टर ने सबसे पहले न्यू मार्केट की व्यवस्थाएं देखीं, जहां पार्किंग की व्यवथा को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के आदेश के बाद यहां दुकानों के बाहर ग्रिल काटने और मार्केट में दुकानों के सामने से आवाजाही स्मूथ करने के काम पर संतोष जताया।

इस बीच कलेक्टर ने मल्टीलेवल पार्किंग तक वाहन न पहुंचने पर मार्केट के आसपास एक क्रेन स्थायी तौर पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को उठाने के लिए रखने के निर्देश दिए हैं। दरअसल कई वाहन चालक अपने वाहन सड़क किनारे पार्क करके मार्केट में खरीदी के लिए जाते हैं, जिसके चलते कई बार दिक्कत आती है। इस अव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब एक क्रेन यहां स्थायी तौर पर मौजूद रहेगी। बाद में कलेक्टर ने तुलसी नगर स्‍थित तरण पुष्कर के पास स्थित लेफ्ट टर्न को क्लियर करने संबंधी व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।

17 स्थानों पर लेफ्ट टर्न का काम प्रगति पर

कलेक्टर आशीष सिंह ने इस दौरान मीडिया से चर्चा में कहा कि उन्होंने बीते माह जो सड़कों का निरीक्षण किया था, तब शहर के 17 चिन्हित स्थानों पर लेफ्ट टर्न की व्यस्था दुरुस्त करने को कहा था जिसका काम संतोषजनक है। कई स्थानों पर काम शुरु हो गया है। कुछ स्थानों पर फाइल स्वीकृति की और है तो कुछ स्थानों पर लेफ्ट टर्न क्लियर होने संबधी प्रक्रिया टेंडर में प्रचलित है। ऐसे में जो काम किए जा रहे हैं, वे संतोषजनक है।

अवैध पार्किंग वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अवैध पार्किंग की शिकायत मिली है। लेकिन वसूली के बारे में कुछ ऐसा तथ्य नहीं मिला है हम यहां पर टोइंग व्हीकल लगाकर रखेंगे, जिससे अवैध पार्किंग वालों खिलाफ कार्रवाई की जा सके और लोगों को सहायता मिल सके।

Related Articles

Back to top button